लुधियाना के श्रद्धालु ने मां छिन्नमस्ता को चढ़ाया चांदी का मुकुट

Saturday, Nov 21, 2015 - 11:43 PM (IST)

चिंतपूर्णी: उत्तरी-भारत के विख्यात शक्तिपीठ धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में एक श्रद्धालु ने पौने 3 किलो चांदी का मुकुट माता के चरणों में अर्पित किया है। मुकुट चढ़ाने वाले श्रद्धालु ने अपना नाम और पता गुप्त रखा है। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि श्रद्धालु पंजाब के लुधियाना से यहां मुकुट चढ़ाने आया था। मामले की पुष्टि मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान ने की है।

 

धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में पंजाब के लुधियाना के एक भक्त ने मुराद पूरी होने पर पौने 3 किलो चांदी का मुकुट दान स्वरूप चढ़ाया है। कुछ समय पहले महाराष्ट्र के एक श्रद्धालु ने हीरे व माणिक्य जडि़त बेशुमार कीमती मुकुट माता के चरणों में समर्पित किया था। मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान ने बताया कि मुकुट पिंडी पर लगा दिया गया है।