एसएफआई-एबीवीपी ने ज्ञापन सौंपे

Saturday, Oct 10, 2015 - 01:07 AM (IST)

बंगाणा: राजकीय महाविद्यालय बंगाणा की एसएफआई इकाई ने शुक्रवार को विद्याॢथयों का प्रथम व तृतीय सैमेस्टर का रिजल्ट न आने तथा महाविद्यालय में प्रवक्ताओं की कमी को लेकर एसडीएम बंगाणा के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन पत्र भेजा। इससे पहले संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय परिसर से लेकर एसडीएम ऑफिस तक रैली निकाल कर रोष प्रकट किया गया। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कालेज में प्रवक्ताओं की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उक्त मांग पर शीघ्र कारवाई नहीं की गई तो एसएफआई संगठन आंदोलन पर उतर जाएगा।

 

वहीं, राजकीय महाविद्यालय बंगाणा की एबीवीपी इकाई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रिंसीपल को एक ज्ञापन पत्र सौंपकर मांग की कि बंगाणा कालेज में एनसीसी विंग तथा आर्मी विंग के विद्यार्थियों की सुविधा हेतु इकाई खोली जाए। प्रिंसीपल ने एबीवीपी संगठन के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी उपरोक्त मांग का पत्र सरकार को भेज दिया जाएगा।