एक बार फिर से ''उड़नपरी'' बख्शो ऊना अस्पताल में अनदेखी का हुई शिकार

Tuesday, Aug 23, 2016 - 12:15 PM (IST)

ऊना: ऊना जिला की उड़नपरी के रूप में विख्यात हुई बख्शो देवी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में एक बार फिर से अनदेखी का शिकार होना पड़ा है।


5000 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल जीतने वाली बख्शो को स्कूल में अचानक बीमार हो जाने पर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां न तो उसे एमरजैंसी वार्ड में सही तरह से ट्रीट किया गया और न ही इलाज के लिए वार्ड में बैड मिल पाया। बख्शो के साथ गई अध्यापिकाओं ने मुद्दे को जोर-शोर से उठाया तो अस्पताल प्रशासन जागा और बख्शो को इलाज के लिए बैड नसीब हो पाया।


इलाज के लिए इमरजैंसी वार्ड में दाखिल हुई बख्शो को दवाइयों सहित अन्य उपचार का सामान अस्पताल से न देकर बाहर से मंगवाया गया जिससे एक बार फिर अस्पताल प्रशासन के नि:शुल्क उपचार के दावों की पोल खुलती नजर आई। मामला उठा और माहौल गर्म हुआ तो सी.एम.ओ. के पास मामला पहुंचा। सी.एम.ओ. ने इस संबंध में अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए हैं।