इस ''उड़नपरी'' की मदद को उठे हाथ, मां को विधवा पेंशन देने को तैयार पब्लिक

Saturday, Aug 06, 2016 - 03:52 PM (IST)

ऊना: भले ही सरकार हिमाचल की नन्हीं ''उड़नपरी'' बख्शो देवी की विधवा मां विमला देवी को अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन न लगा पाई हो, लेकिन इस गरीब परिवार की मदद के लिए सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग आगे आए हैं। शिमला के समाजसेवी केके जैन ने इस गरीब परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने ऊना जिले के ईसपुर की नन्हीं उड़नपरी बख्शो देवी की विधवा मां विमला देवी को हर माह 500 रुपए पेंशन देने का ऐलान किया है। 


पंजाब नैशनल बैंक शिमला से बतौर वरिष्ठ प्रबंधक रिटायर हुए केके जैन ने कहा कि वे विमला देवी को तब तक यह पेंशन जारी रखेंगे, जब तक सरकार की ओर से विमला देवी को पेंशन नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि चाहे इसके लिए कितना भी समय लगे। समाजसेवी केके जैन ने बताया कि पहले भी होनहार बेटी बख्शो देवी की खबरें पढ़ी हैं। केके जैन समाजसेवा से जुड़े कार्यों में अग्रणी रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।