PICS: आखिरकार मंजिल हासिल कर वापस लौटी हिमाचल की ''उड़नपरी''

Saturday, Oct 01, 2016 - 01:43 PM (IST)

ऊना: अगर मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा और जुनून हो तो परिस्थितियां कैसी भी हो, हौसले से राह निकल ही आती है। एक बार फिर ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हिमाचल के ऊना की 'उड़नपरी' बख्‍शो ने। वह गोल्ड मेडल जीतकर फिर ट्रैक पर लौट आई है।


जानकारी के मुताबिक कई महीने तक पेट दर्द के कारण रेस से दूर रही यह बेटी इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी थी। रेस में वह ऐसे दौड़ी कि कोई भी खिलाड़ी उसके आसपास नहीं आ पाया। बताया जा रहा है कि अंडर 19 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में 3000 मीटर की दौड़ में पहला स्थान प्राप्त कर बख्‍शो ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। अब बख्‍शो पूरी तरह से फिट दिखाई दे रही है। वह अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कमर कस चुकी है।


बता दें कि झोंपड़ी में रहने वाली इस बेटी के पास कभी ट्रैक पर दौड़ने के लिए जूते तक नहीं थे। जीरो डिग्री तापमान के बीच फिर भी उसने 5 हजार मीटर रेस में पहला स्‍थान हासिल किया था। अब जब बख्‍शो को आर्थिक मदद के साथ-साथ कोचिंग भी मिलने लगी है तो वह बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो चुकी है। बख्‍शो चाहती है कि वह देश का नाम एथलेटिक्स में रोशन करे।