दैनिक सवेरा के खिलाफ कोर्ट जाएंगे ACF प्रमोद जसवाल

Tuesday, Sep 01, 2015 - 05:12 PM (IST)

ऊना: क्षेत्रीय अस्पताल में पूर्व में तैनात रहे असिस्टैंट कंट्रोलर ऑफ फाइनांस (ए.सी.एफ.) प्रमोद जसवाल झूठी, तथ्यहीन, मनघड़ंत और चरित्रहनन के उद्देश्य से खबरें प्रकाशित करने के मामले में दैनिक सवेरा अखबार के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। इसका ऐलान उन्होंने आज ऊना के होटल माया में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए किया।


ए.सी.एफ. ने कहा कि दैनिक सवेरा के संपादक शीतल विज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसके साथ-साथ खबरें भेजने वाले ऊना के पत्रकार के खिलाफ भी ऐसी कानूनी कार्रवाई करेंगे। ए.सी.एफ. जसवाल ने कहा कि बिना उनका पक्ष जाने समाचार पत्र ने झूठी खबरें छाप कर उनके चरित्र पर सवाल खड़े कर उनका चरित्रहन किया है। 


जसवाल ने कहा कि स्थानीय पत्रकार क्षेत्रीय अस्पताल में जन औषधि केंद्र चलाता था, उसके खिलाफ अनियमितताओं के मामले की जांच के लिए उन्हें डी.सी. ऊना द्वारा बनाई सब कमेटी में उन्होंने अनियमितताओं की रिपोर्ट डी.सी. को सौंपी थी जिसके बाद उक्त पत्रकार से जन औषधि केंद्र को वापस लेने के आदेश जारी हुए थे। इसी खुन्नस को निकालने के लिए उनके खिलाफ उक्त पत्रकार ने चरित्रहनन करती खबरें छापीं।