रसोई गैस लीक होने से भड़की आग, मची अफरा-तफरी

Friday, Apr 29, 2016 - 01:19 PM (IST)

दौलतपुर चौक: हिमाचल प्रदेश में रामनगर (नकड़ोह) गांव में रसोई गैस सिलैंडर लीक होने से लगी आग में कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वीरवार सुबह करीब 8 बजे तिलक राज पुत्र जगत राम निवासी रामनगर की पत्नी सरोज देवी ने जब चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाया तो आग लग गई। इस दौरान गैस सिलैंडर ने भी आग पकड़ ली।

इस आग की घटना में कमरे में रखी करीब 4500 रुपए की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गांववासियों ने कमरे में गैस सिलैंडर फटने की आशंका को देखते हुए साहस जुटाकर सिलैंडर को बाहर निकाल कर खेतों में फैंका जिस पर कड़ी मशक्कत से रेत डालकर आग पर काबू पाया गया। पंचायत प्रधान कुंतल देवी व उपप्रधान सुरजीत सिंह के मुताबिक इस घटना में तिलक राज का सारा सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने प्रभावित परिवार को जल्द आर्थिक मदद मुहैया करवाने की मांग उठाई है।

उधर, डंगोह खास गांव में प्रमोद दीन पुत्र रहमत दीन का स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया। पंचायत प्रधान अनीता कुमारी के मुताबिक इस आग में प्रमोद दीन का घरेलू सामान जल गया। उन्होंने जिला प्रशासन से प्रभावित परिवार को आर्थिक  मदद देने की मांग की।