प्रशासन ने लोगों को दिए निर्देश - नदी नालों से दूर हट जाएं

Tuesday, Jun 19, 2018 - 03:39 PM (IST)

ऊना: बरसात के मौसम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लोगों को नदी व नालों से दूर रहने की हिदायतें जारी कर दी गई हैं। डी.सी. ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि आगामी मानसून मौसम को ध्यान में रखते हुए लोग स्वां नदी सहित सभी नदी नालों व खड्डों से दूर हट जाएं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। बरसात के कारण नदी-नालों व खड्डों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है इसलिए लोग नदी-नालों व खड्डों से दूर रहें। डी.सी. ने जिला में स्वां नदी सहित अन्य नदी नालों व खड्डों के आसपास रहने वाले लोगों से भी अपील की है कि वह सुुरक्षित स्थानों पर चले जाएं ताकि बरसात के दौरान एकाएक जलस्तर बढऩे से होने वाले किसी भी संभावित खतरे से वह सुरक्षित रह सकें।

इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपने मवेशियों को भी नदी-नालों व खड्डों से दूर रखने का आह्वान किया है ताकि एकाएक जलस्तर बढ़ने से किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान न हो सके। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नदी-नालों व खड्डों के समीप लोगों को विशेष एहतियात बरतने के लिए संबंधित विभागों के माध्यम से जगह-जगह चेतावनी बोर्ड़ स्थापित करने के भी निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में आई.पी.एच., पी.डब्ल्यू.डी., स्वां बाढ़ प्रबंधन प्रोजैक्ट सहित सभी एस.डी.एम. को बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी एहतियाति कदम उठाने के भी निर्देश जारी किए हैं ताकि किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान न हो। 


 

kirti