42 खिलाड़ियों ने पास की कराटे बैल्ट परीक्षा

Monday, Feb 05, 2018 - 01:25 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): शितो काई कराटे फैडरेशन इंडिया द्वारा किडजी प्री स्कूल ऊना में करवाई 18वीं कराटे बैल्ट परीक्षा में विभिन्न स्कूलों के 42 कराटे खिलाड़ियों ने परीक्षा पास की। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जे.एस. विज्डम स्कूल के मैनेजिंग डायरैक्टर सुनील चौधरी व प्रिंसीपल रेणुका ने शिरकत करते हुए बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शितो काई कराटे फैडरेशन के प्रधान व कराटे कोच शिहान विकास शर्मा विक्की ने बताया कि 42 खिलाड़ियों ने सीनियर बैल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। 


परीक्षा में अक्ष, काशवी, ऋत्विक, वैधी, रबानी कौर, रोहित, नंदनी, साची व अद्विक शर्मा ने यैलो बैल्ट की परीक्षा पास की, वहीं श्रेया शर्मा, द्रिशनीत, आर्यन, वैभवी, आरव, आदिश, तन्मय, अदम्य, आरुष, आकाशदीप, अनिका, सुनैना मनकोटिया ने ऑरेंज बैल्ट हासिल की। नितिन, प्रयास, हरप्रीत, मनप्रीत, दिशांत, प्रणव, सेराफ, दीपक सैनी, राघव, गरिमा, गौरांगिनी, मनिकर्निका ने ग्रीन बैल्ट हासिल की। आरुष शर्मा ने पर्पल बैल्ट हासिल की। श्रेया और गौरी शर्मा ने ब्लू बैल्ट हासिल की। अमन सकराल, महिमा, नितीश, धु्रव, साहिल ने ब्राऊज बैल्ट प्राप्त की और पुलकिता ने सीनियर ब्राऊन बैल्ट हासिल की। 


 

Punjab Kesari