कार्लस अल्कराज ने जीता पहला मियामी ओपन खिताब

Monday, Apr 04, 2022 - 06:35 PM (IST)

मियामी : स्पेन के युवा टेनिस खिलाड़ी कार्लस अल्कराज ने रविवार को यहां फाइनल में शानदार जीत के साथ अपना पहला मियामी ओपन (एटीपी मास्टर्स 1000) टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। अल्कराज ने यहां रविवार को हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नॉर्वे के कैस्पर रूड को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया और अपना तीसरा टूर स्तरीय खिताब हासिल किया।

मियामी ओपन के 37 साल के इतिहास में अल्कराज सबसे कम उम्र के मियामी पुरुष चैम्पियन और ओवरऑल तीसरे सबसे कम उम्र के चैंपियन बने हैं। इस जीत के साथ वह एटीपी रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

अल्कराज ने मैच के बाद कहा कि मेरे पास यह बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं। यहां मियामी में अपना पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीतना बहुत खास है। मेरे पास अविश्वसनीय टीम और परिवार है। मैं इस जीत से बहुत खुश हूं।

Content Writer

Jasmeet