2017 में CM वीरभद्र ही होगें कांग्रेस के बिग बॉस

Tuesday, Oct 25, 2016 - 03:43 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): कांग्रेस एक बार फिर वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार है। कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने 90 प्रतिशत अपने चुनावी वादे पूरे कर दिए हैं। इतिहास में इस सरकार ने सबसे ज्यादा काम किए हैं। उन्होंने कहा कि 2017 का चुनाव महत्वपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी टिकट देने के लिए एक सर्वे करा रही है और जीतने का दम रखने वाले उम्मीदवारों को ही पार्टी मौका देगी। 


मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर हमला बोलते अंबिका सोनी ने कहा कि पीएम यहां हकीकत से दूर बातें कर गए। मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को 72,000 करोड़ रुपए दिए गए जबकि हकीकत में 14वें वितायोग के तहत प्रदेश को सिर्फ दो किस्तें मिलीं।


नीति आयोग बनाने के फैसले को भी अंबिका सोनी ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों की समस्याओं का हक नीति आयोग के पास नहीं है। जबकि योजना आयोग एक्सपर्ट बॉडी थी और यह बिना किसी भेदभाव के राज्य सरकारों को पैसा देती थी।