Watch Video: सोलन में चल रहा तालिबानी शासन
punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2016 - 10:36 AM (IST)

सोलन (चिन्मय कौशल): फोरलेन निर्माण के चलते सोलन सब्जी मंडी के समीप जिला प्रशासन ने अवैध कब्जाधारकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाने के लिए रेहड़ी-फड़ी और मार्बल की दुकानों पर जबरन जेसीबी चला दी।
यह कार्रवाई सोलन व्यापार मंडल को रास नहीं आ रही है और उन्होंने इस कार्रवाई को तालिबानी कार्रवाई करार देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। कुशल जेठी का कहना है कि जिला प्रशासन ने जिस तरह से यह कार्रवाई की है उससे तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे सोलन में तालिबानी राज हो। जिस कारण लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है।