Facebook पर महिला से दोस्ती पड़ी महंगी

Wednesday, Nov 25, 2015 - 09:33 AM (IST)

सोलन: किसी महिला के साथ फेसबुक पर चैटिंग करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा। मामला पुलिस के पास पहुंचा लेकिन बाद में मामला गलतफहमी का पाते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। पूरे शहर में मामले की काफी चर्चा रही। सोलन का एक व्यक्ति किसी महिला के साथ फेसबुक पर चैटिंग करता था और चैटिंग के दौरान उसकी महिला मित्र ने उसे मिलने का समय व स्थान बताया। इसी आधार पर वह बताए गए पते पर चला गया।

 

महिला ने शहर के एक फ्लैट में रहने की बात बताई लेकिन बताया जा रहा है कि वह किसी गलत फ्लैट में चला गया और वहां पर मौजूद महिला ने हंगामा कर डाला और मौके पर पुलिस भी बुलवाई गई, बाद में पुलिस की मौजूदगी में मामले की जांच के बाद दोनों ने मामला गलतफहमी का पाते हुए उसे पुलिस के समक्ष समाप्त कर दिया। शहर चौकी में सोमवार रात को इस मामले के पहुंचने के कारण मंगलवार को भी मामले की चर्चा शहर में होती रही।