बिजली बिल देख उड़ रहे लोगों के होश

Thursday, Mar 22, 2018 - 05:19 PM (IST)

कुमारहट्टी: जिला के धर्मपुर सर्कल में उपभोक्ताओं को पिछले करीब 6 महीने से बिजली के बिल नहीं दिए जा रहे हैं। अब उपभोक्ताओं को हजारों रुपए के बिल थमाए जा रहे हैं। पूछे जाने पर अधिकारी व कर्मचारी इस कार्य को आऊटसोर्स द्वारा करवाए जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। कुमारहट्टी में इस माह अक्तूबर, 2017 के बाद 5-6 महीने के हजारों रुपए के बिल उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे हैं। इन बिलों में 2 से 3 हजार तक का एरियर पहले से लगा है।

5000 से 20 हजार तक के बिल विभाग ने बांट थमाए
बिल काटने वाले कर्मचारी इस विषय में धर्मपुर कार्यालय में पता करने की बात कह रहे हैं और धर्मपुर कार्यालय जाने पर इस कार्य में लगे कर्मचारी नए सॉफ्टवेयर का बहाना बनाकर उपभोक्ताओं को वापस भेज देते हैं। इस बार दिए जा रहे बिलों पर उपभोक्ताओं को बिना सूचना दिए उन के मीटर नंबर भी बदल दिए गए हैं। क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को भी 5000 से 20 हजार तक के बिल विभाग ने बांट थमाए हैं। क्षेत्र के सुल्तानपुर, बड़ोग, बोहली, भोजनगर, डगशाई, पट्टा मोड़, हरिपुर, खेल बरसेर, खील जाशली व साथ लगते क्षेत्रों में यही स्थिति है। 
 

Punjab Kesari