नाहन, राजगढ़ व ददाहू में शराब के ठेके सील

Wednesday, Sep 28, 2016 - 02:00 AM (IST)

नाहन: आबकारी एवं कराधान विभाग ने जिला सिरमौर के नाहन, राजगढ़ व ददाहू क्षेत्रों में शराब के ठेकों को सील कर दिया है। उधर, अचानक शराब के ठेके सील होने से नाहन, ददाहू व राजगढ़ में शराब पीने के शौकीन लाल परी के लिए तरस रहे हैं, वहीं विभाग की कार्रवाई के बाद ठेकेदार को भी अब जल्द भुगतान करना होगा अन्यथा विभाग द्वारा सरकार से उक्त तीनों यूनिट्स की पुन: नीलामी की अनुमति भी मांगी गई है। लंबे समय से विभाग ठेकेदार को भुगतान करने के निर्देश दे रहा था।


क्यों बंद हुए ठेके?
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग ने यह कार्रवाई संबंधित ठेकेदार द्वारा कई माह से भुगतान न किए जाने के बाद की। ठेकेदार का फिलहाल 3 करोड़ के लगभग भुगतान बकाया है जोकि ठेकेदार ने मई माह से अदा नहीं किया है। भुगतान की राशि अधिक होने के चलते विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए उक्त कार्रवाई करते हुए ठेकों को सील कर दिया।