राजन सुशांत बोले, वीरभद्र और धूमल खेल रहे दोस्ताना मैच

Wednesday, Mar 23, 2016 - 02:31 PM (IST)

नालागढ़ (सोलन): हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के संयोजक राजन सुशांत ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और नेता प्रेम कुमार धूमल एक-दूसरे के खिलाफ अखबारों में ही बयानबाजी करते हैं। अंदर से दोनों मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच दोस्ताना मैच चल रहा है, जिसके तहत दोनों नेता अखबारों में बयानबाजी कर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। 


जानकारी के मुताबिक सुशांत मंगलवार को नालागढ-स्वारघाट मार्ग पर स्थित झिड़ीवाला में आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित जन जागरण अभियान में बोल रहे थे। सुशांत ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और सरकार की 12 हजार नौकरियां देने की घोषणा मात्र बहकावा है, जबकि हकीकत यह है कि सरकार 35 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी हुई है, जिसके लिए मौजूदा और पूर्व सरकार जिम्मेवार है। 


उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी अच्छे दिन का ख्वाब दिखाकर सत्ता में आए थे, लेकिन अच्छे दिन तो दूर की बात है सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते हर वर्ग आहत है लोग महंगाई के बोझ तले दब गए हैं।