राहुल गांधी के बयान की भूतपूर्व सैनिकों ने की कड़ी आलोचना

Sunday, Oct 09, 2016 - 03:14 PM (IST)

नाहन: राहुल गांधी के खून की दलाली के बयान पर भूतपूर्व सैनिकों ने कड़ी आलोचना की है। साथ ही इस बयान को शर्मनाक करार दिया है। यहां जारी बयान में पूर्व कैप्टन एवं रेणुका भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के.एल. शर्मा ने कहा कि सेना के खून की दलाली गांधी परिवार ने की है।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आसाम में प्रफुल्ल कुमार मोहंते की सरकार को गिराने के लिए वोडोलैंड व बंगाल में ज्योति बासु को नीचा दिखाने के लिए गोरखा लैंड खड़ा किया। यही नहीं एन.टी. रामाराव के खिलाफ नक्सली पैदा किए गए। बिहार, बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में माओवाद फैलाया गया। इन सबका मुकाबला सिर्फ सेना ही करती है। देश के भीतर ही गांधी परिवार द्वारा की गई दलाली की बदौलत सेना को कुर्बानी देनी पड़ी।


ज भी गांधी परिवार की दलाली की सजा पूर्व सैनिकों के परिवार काट रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर तलख तेवर अपनाते हुए कहा कि सेना की अवमानना पूर्व सैनिक कभी भी माफ नहीं करेंगे।