जैनरिक दवा के लिए अलग बनाने होंगे रैक

Sunday, Jun 17, 2018 - 12:06 PM (IST)

सोलन : दवा की दुकानों में जैनरिक दवाओं पर अब आम आदमी की नजर आसानी से पड़ेगी। कैमिस्टों को दवा की दुकानों में इन दवाओं के लिए अलग से सैल्फ या रैक बनाने होंगे। ड्रग कंसल्टैटिव कमेटी (डी.सी.सी.) और दवा तकनीक सलाहकार बोर्ड (डी.टी.ए.बी.) की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके बाद राज्य दवा नियंत्रक ने प्रदेश के सभी कैमिस्टों को इस बारे निर्देश जारी कर दिए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि कैमिस्ट शॉप पर जैनरिक दवाएं आम आदमी की नजर के सामने होनी चाहिएं। अस्पतालों में अब जैनरिक दवाएं ही लिखी जा रही हैं। इसके लिए कई अस्पतालों में जनौषधि केन्द्र भी खोल गए हैं। इन केन्द्रों में न मिलने वाली दवाएं रोगियों को बाजार से ही खरीदनी पड़ेगी।

कैमिस्ट की दुकान में इन दवाओं का अलग से रैक या सैल्फ होने से रोगी या फिर उनके तीमारदार को जैनरिक दवाओं का आसानी से पता चल जाएगा। अभी तक कैमिस्ट की दुकान में इन दवाओं के लिए अलग से स्थान की व्यवस्था नहीं थी। इस कारण रोगियों को महंगी दवा भी बेच दी जाती थी।
 

kirti