Watch Video: जब प्रेस कांफ्रेंस में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए ये नेता

Saturday, Sep 10, 2016 - 01:41 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): बिना कपड़ों के किसी व्यक्ति को प्रेस कांफ्रेंस करते शायद ही आपने इससे पहले किसी को देखो हो। सिरमौर में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर सवाल उठाने के लिए अखिल भारतीय हरिजन लीग के उपाध्यक्ष केदार सिंह जिंदाल कुछ इसी अंदाज में मीडिया के सामने आए। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में केरल के बाद दूसरा ऐसा राज्य है जहां शिक्षा का स्तर देश भर में अव्वल स्थान पर है। लेकिन अखिल भारतीय हरिजन लीग के उपाध्यक्ष केदार सिंह जिंदाल ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है।


खास कर सिरमौर जिला में शिक्षा की खस्ता हालत पर नाराजगी जाहिर की है। जिंदाल ने बदहाली का विरोध भी किया और सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया। सूत्रों के अनुसार जिंदाल का आरोप है कि सिरमौर में स्कूलों के कई भवन जर्जर हालत में है। कई स्कूलों में पिछले कई साल से शिक्षक ही नही हैं। सैंकड़ों छात्रों का भविष्य दांव पर है और शिक्षा विभाग कुम्भकर्णीय नींद सोया हुआ है।