परवाणु में इलैक्ट्रॉनिक गोदाम में आग

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2016 - 06:05 PM (IST)

परवाणु: औद्योगिक शहर परवाणु के सैक्टर 1 में मंगलवार दोपहर करीब सवा 1 बजे इलैक्ट्रॉनिक गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे 25 फ्रिज जलकर राख हो गए। अग्रिकांड में करीब 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है, वहीं अढ़ाई करोड़ रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया।

 

आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया। कंपनी के मालिक विनोद गोयल ने बताया कि आग लगने से 25 रैफ्रीजरेटर जलकर राख हो गए जबकि 25 अन्य को आंशिक नुक्सान पहुंचा है। गोदाम के बेसमैंट में करीब 250 रैफ्रीजरेटर रखे गए थे जिन्हें सुरक्षित बचाया गया है।

 

दमकल विभाग परवाणु के फायर ऑफिसर बंसी राम भाटिया ने बताया कि शहर के सैक्टर एक में इलैट्रॉनिक गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है जिस पर दमकल विभाग के जवानों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News