ऑनलाइन शॉपिंग से उड़ाए 1.07 लाख

Thursday, May 05, 2016 - 09:36 PM (IST)

बरोटीवाला : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की पंचायत लोदीमाजरा में ऑनलाइन शॉपिंग कर 2 अलग-अलग मामलों में करीब एक लाख 7 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार शिवराज चौहान निवासी गांव मानकपुरा पंचायत लोदीमाजरा 30 अप्रैल को जब घर पर था तो उसे एक युवक का फोन आया जिसने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर कहा कि आपका एटीएम कार्ड एक साल से बंद पड़ा है जिसे दोबारा शुरू करने के लिए हमें आपके एटीएम कार्ड पर लिखा नंबर चाहिए। जब शिवराज ने इस बात के फर्जी होने का हवाला दिया तो शातिर युवक ने एसबीआई के नाम से एक संदेश उसके फोन पर भेज दिया जिसके झांसे में आकर शिवराज ने एटीएम कार्ड पर लिखा नंबर उसे लिखवा दिया। जब शिवराज को कुछ संदेह हुआ तो उसने मानपुरा बैंक मैनेजर को सारी बताई तो मैनेजर ने उसे बताया कि उसका एटीएम चल रहा है।

 

जब शिवराज ने बैंक खाते की स्टेटमैंट निकाली तो आरोपी ने उसके खाते से 36 हजार रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली थी, वहीं दूसरे मामले में लोदीमाजरा पंचायत के निवासी आत्मा राम ने भी बैंक खाते से 71 हजार रुपए चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है। आत्मा राम ने बताया कि 2 मई को जब वह घर में था तो अचानक उसके खाते से करीब 2 बजे 10 हजार रुपए निकलने का मैसेज प्राप्त हुआ। इसके बाद शाम को करीब 5 बजे कई बार उसके फोन पर मैसेज आए और बैंक में पड़े सारे करीब 71000 रुपए निकाल लिए गए। जब उसने बैंक में इसकी पूछताछ की तो पता चला कि ये पैसे दिल्ली व अन्य किसी शहर में निकाले गए हैं। एसपी बद्दी बशेर सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।