SMC अध्यापकों को नहीं मिल रहा समय पर वेतन

Tuesday, Feb 23, 2016 - 04:39 PM (IST)

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एस.एम.सी. के तहत रखे गए कुछ पी.जी.टी.एस., डी.पी.ई, टी.जी.टी और जे.बी.टी. अध्यापकों को पिछले 6 माह से मानदेय नहीं मिला है। एस.एम.सी. शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविकांत शर्मा व महासचिव महिंद्र सिंह ने मांग की है कि एस.एम.सी. के तहत रखे गए शिक्षकों की समस्या का जल्द समाधान हो। उन्होंने कहा कि वेतन किसी भी हालत में हर माह प्रदान किया जाए क्योंकि एस.एम.सी. में अधिक शिक्षक 30-40 वर्ष की आयु के हैं। जिन पर परिवार का पालन-पोषण करने का जिम्मा है। उन्होंने कहा कि पीरियड बेस को हटाकर मानदेय को मानसिक वेतन बनाया जाए।