दवा उद्योग में आग, करोड़ों का नुक्सान

Wednesday, Jul 27, 2016 - 09:17 PM (IST)

बीबीएन: गांव नंगल में स्थित दवा उद्योग में बुधवार को अचानक आग लगने से करोड़ों रुपए का नुक्सान होने का मामला सामने आया है लेकिन सभी कर्मचारी सुरक्षित बच गए। आग पर काबू पाने के लिए फायर विभाग की टीम जुटी है और देर शाम तक करीब डेढ़ दर्जन फायर टैंडर आग बुझाने में लग हुए हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 

जानकारी के अनुसार नंगल में स्थित दवा उद्योग में बुधवार सुबह करीब 10 बजे अचानक दूसरी मंजिल में स्थित स्टोर में आग लग गई जोकि देखते ही देखते काफी फैल गई। उद्योग प्रबंधन ने इस बारे फायर विभाग को सूचना दी तथा फायर अधिकारी नालागढ़ पीर सहाय कौंडल की अगुवाई में फायर कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाना शुरू किया।

 

फायर अधिकारी नालागढ़ ने बताया कि आग पर काबू पाया जा रहा है तथा आग लगने से उद्योग के रॉ मैटीरियल, तैयार सामान व मशीनरी को भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद नुक्सान का आकलन होगा। डीएसपी नालागढ़ साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है।