जेएनयू मामले में एबीवीपी ने किया धरना-प्रदर्शन

Friday, Feb 12, 2016 - 10:48 PM (IST)

नाहन/सोलन: एबीवीपी इकाई नाहन व सोलन में शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में जेएनयू में वामपंथी दलों द्वारा की गई देशद्रोही गतिविधियों के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया।

 

नाहन इकाई के अमित ठाकुर, प्रदीप शर्मा, ओम प्रकाश, विनय ठाकुर, विनोद ठाकुर, आशीश, विनोज शर्मा व विपिन शर्मा आदि ने कहा कि वामपंथी छात्र संगठनों ने जेएनयू विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक संध्या मनाने के नाम पर अफजल गुरु व कश्मीरी आतंकवादी संगठन कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के संस्थापक मकबूल की याद में एक आयोजन किया जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद व कश्मीर की आजादी के लिए नारे लगाए गए जिसका एबीवीपी विरोध करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए।

 

उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोलन इकाई ने सोलन महाविद्यालय में प्रदर्शन किया और एसएफआई व एआईएसएफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा इकाई सचिव अंबिका शर्मा ने कहा कि एसएफआई और एआईएसएफ ने देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पाकिस्तान के समर्थन में और भारत के विरोध में नारेबाजी करके पूरे देश को शर्मसार किया है।