यहां शादियों में शराब परोसने और डीजे बुलाने पर लगा BAN

Thursday, Feb 25, 2016 - 04:18 PM (IST)

नाहन: यहां शादियों में डीजे बजाने और शराब परोसने पर बहाती समुदाय ने प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में रहने वाले बहाती समुदाय के नेताओं ने प्रतिबंध लगाते हुए यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर समुदाय के निर्णय के अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा।


बहाती समुदाय के जिला अध्यक्ष सुभाष चौधरी की अध्यक्षता में बयाकुआं गांव में हुई बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया। समुदाय ने साथ ही सामाजिक बुराइयों पर लगाम लगाने और शादी के दौरान महंगे तोहफे देने की परंपरा पर नियंत्रण करने का भी फैसला किया है।


समुदाय के अध्यक्ष ने कहा कि तोहफे सिर्फ करीबी रिश्तेदारों को ही दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लोन वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया गया है।