वेतन न मिलने पर मचा बवाल, श्रम कार्यालय के बाहर जमकर गरजे कर्मी

Friday, Sep 02, 2016 - 05:35 PM (IST)

मानपुरा: हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के रेलवे पार्ट बनाने वाले उद्योग के  कामगार 5 माह का वेतन न मिलने के चलते वीरवार को फिर श्रम कार्यालय के बाहर डेरा जमा कर बैठ गए तथा श्रम विभाग व उद्योग प्रबंधकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उद्योग की कामगार यूनियन के प्रधान सुरेश पाल, उपप्रधान तिलक राज, सह सचिव बग्गा राम, सदस्य रामलोक, ओम चंद, कालीदास, सुखपाल, विकास, बाली राम, अश्वनी व अनिल राणा का कहना है कि उद्योग में कार्यरत कामगारों को 5 माह से वेतन नहीं मिला है, वहीं श्रम विभाग भी उनकी समस्या को अनदेखा कर रहा है।

इस बारे में जब श्रम अधिकारी मनीश करोल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वेतन को लेकर उक्त उद्योग के कर्मचारियों व प्रबंधकों में विवाद चला हुआ है व उन्होंने प्रबंधकों को बातचीत के लिए बुलाया परन्तु वे नहीं आए है। वेतन की समस्या को जल्द सुलझाया जाए।