हिमाचल के इन 2 युवकों ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम

Thursday, Oct 20, 2016 - 08:01 PM (IST)

बीबीएन: उपमंडल नालागढ़ के खेड़ा गांव के निवासी एशियन स्वर्ण पदक विजेता कुलजीत सिंह व दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़ के छात्र अभिषेक ठाकुर का नाम गिनीज बुक में दर्ज होगा। कुलजीत सिंह व अभिषेक ठाकुर ने लगातार 32 घंटे 36 मिनट तक योग करने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया।


हिमाचल योग एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि पंजाब के होशियापुर में आयोजित योग वल्र्ड रिकार्ड योगासन कार्यक्रम में कुलजीत सिंह व अभिषेक ठाकुर सहित कई राज्यों के 32 योगियों ने भाग लिया था। कुलजीत सिंह व अभिषेक ठाकुर सहित 11 योगियों ने लगातार 32 घंटे 36 मिनट तक योग करके वल्र्ड रिकार्ड बनाया। आचार्य ने बताया कि अब तक 30 घंटे 34 मिनट तक लगातार योग करने का रिकार्ड वियतनाम में बना था।



योग एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, महासचिव योगाचार्य रमन शर्मा व तपेश भट्टाचार्य आदि ने कुलजीत सिंह व अभिषेक ठाकुर को बधाई दी तथा कहा कि योग एसोसिएशन द्वारा योग को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा प्रदेश के योगियों को प्रशिक्षित कर प्रदेश, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं तक पहुंचाया जा रहा है तथा अब तक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी कई मैडल हिमाचल के योगी जीत चुके हैं।