दूषित पानी से पीलिया की चपेट में सोलन

Sunday, Feb 07, 2016 - 01:06 PM (IST)

सोलन:  सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों में फैले पीलिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पेयजल स्रोतों के सैंपल लिए थे। इसकी जांच भी प्रयोगशाला में करवाई गई लेकिन इसकी रिपोर्ट को अभी तक गुप्त रखा जा रहा है। इससे अधिकतर लोगों को पता ही नहीं चल पा रहा है कि उनके आसपास के स्रोत का पानी साफ है या दूषित है। गौरतलब है  कि कुछ समय पहले स्वास्थ्य विभाग ने जिलाभर से पेयजल के सैंपल एकत्रित किए और उन्हें जांच के लिए सी.टी.एल. लैब कंडाघाट भेजा था।

अब इसकी रिपोर्ट आ चुकी है लेकिन विभाग द्वारा इसे गुप्त रखा जा रहा है। एक तो लोगों में पहले से पीलिया का खौफ फैला हुआ है और दूसरी ओर उन्हें यही पता नहीं है कि वे कहां का पानी पीएं और कहां का न पीएं। स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मांगने पर यही कहा जा रहा है कि शहर के अधिकतर पेयजल स्रोतों का पानी खराब है और लोग प्राकृतिक स्रोतों का पानी न पीएं बल्कि आई.पी.एच. विभाग की योजनाओं से दिया जा रहा पानी प्रयोग करें।