पुलिस की ऐसी क्रूरता, युवक को दे दिया जिंदगी में कभी न भूलने वाला दर्द

Monday, Oct 24, 2016 - 10:25 AM (IST)

नाहन: साहब! अब खाकी वर्दी से डर लगता है। इन शब्दों का प्रयोग मैडीकल कालेज अस्पताल में भर्ती सोहन सिंह उर्फ सोनू निवासी दुबोड़ कर रहा है। वह मजदूर व मजबूर युवक जिसके घर हाल ही में उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया और घर में बच्चे की किलकारियों से खुशियां आनी थी लेकिन वहां मानों मातम पसरा है। पुलिस मारपीट का शिकार हुआ सोनू अब पुलिस से इतना खौफ खा रहा है कि उसके सामने आने वाली हर खाकी वर्दी से डर रहा है। वहीं परिवार खुशियां मनाने की बजाय उसके साथ अस्पताल में धक्के खा रहा है।


जानकारी के अुनसार शिलाई में पुलिस से मारपीट का शिकार हुए युवक सोनू के घर में बच्चे ने जन्म लिया था, जिसके बाद वह राशन लेने के लिए दुकान पर जा रहा था कि इसी बीच पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे उठा लिया और पूछताछ के दौरान उसे जिंदगी में कभी न भूलने वाला दर्द दे दिया। पुलिस की ऐसी कार्रवाई से जहां युवक के दिल में खौफ पैदा हो गया है, वहीं उसके घर में बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी पत्नी जो बिस्तर पर है, की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। जो घर पहले ही तंगहाली में जीवन यापन कर रहा था उस घर का पेट मेहनत-मजदूरी कर भरने वाला ही अस्पताल में भर्ती हो गया है।