Watch Pics: रोमांच और जोश के सफर पर निकले 67 जांबाज

Sunday, Sep 25, 2016 - 05:26 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): देश की ‘सबसे कठिन’ मानी जाने वाली साइकिल रैली की शुरुआत रविवार को शिमला से शुरू हो गई है। इस साइकिल दौड़ में 14 देशों के 67 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। शिमला से शुरू होकर ये रैली 9 दिन में 600 से ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय करेगी, इस रैली में हर दिन 60 से 70 किलोमीटर का दुर्गम सफर तय किया जाएगा और ये 3 अक्टूबर को धर्मशाला पहुंचेगी।


इन 9 दिनों में साइकिल सवार कई उबड़ खाबड़ रास्तों से गुजरेंगे। इस रैली के विजेता को 12 लाख का इनाम मिलेगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। देश-विदेश से रेस में भाग लेने आए प्रतिभागी इस रोमांंच को लेकर खासे उत्साहित हैं।


कुछ विदेशी पहले भी इस रेस में भाग ले चुके हैं। इस साइकिल रैली में पहले आई.टी.बी.पी. एवं एस.एस.बी. के जवान भी भाग ले रहे हैं। इस रैली को लेकर जवान खासे उत्साहित हैं। हिमाचल में साहसिक खेलों सहित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस रैली को अहम माना जाता है साथ ही प्रदूषण से बचने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करने पर बल दिया है।