चरस व अफीम के साथ पकड़ा दुकानदार

Wednesday, Sep 28, 2016 - 02:05 AM (IST)

परवाणु: औद्योगिक शहर परवाणु के  सैक्टर 4 के साथ लगते धगड़ गांव में मंगलवार को परवाणु पुलिस ने एक दुकानदार को चरस व अफीम के साथ पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए मौके से चरस व अफीम को कब्जे में लेकर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


जानकारी के अनुसार परवाणु पुलिस को सूचना मिली कि धगड़ गांव में करियाने की दुकान चलाने वाला बलबीर सिंह स्थायी निवासी राजगढ़ जिला सोलन चरस व अफीम का अवैध कारोबार कर रहा है जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दुकान में छापा मारा और दुकान की तलाशी के दौरान 176 ग्राम चरस व 14 ग्राम अफीम बरामद की।