निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने की सरकार कर रही है तैयारी

Monday, Feb 19, 2018 - 05:12 PM (IST)

सोलन(नरेश): प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों की मनमानी रोकने की तैयारी कर ली है। निजी स्कूलों पर नियंत्रण के लिए अब प्रदेश रेगुलेटरी कमीशन बनेगा । शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सोलन में इंस्पायर कैम्प के समापन के मौके पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान इस बात के संकेत दिए। उन्होंने बताया कि जल्द ही विधानसभा में इस बारे विधेयक पारित किया जाएगा। अभी तक निजी विवि पर नियंत्रण के लिए रेगुलेटरी कमीशन बना हुआ है।


दूरदराज के क्षेत्रों में कोई अध्यापक जाना नही चाहता
उन्होंने कहा कि स्कूलो में अध्यापकों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा। हैरानी की बात है कि दूरदराज के क्षेत्रों में कोई अध्यापक जाना नही चाहता । अभी तक स्थानांतरण के जितने मामले के आए है सभी शहर या इसके आसपास अपनी एडजस्टमेंट करवाना चाह रहे है। इंस्पायर कैम्प मैं 14 नन्हे वैज्ञानिकों के मॉडल राष्ट्रीय प्रियोगिता के लिए चयनित हुई। मंत्री ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों को अपने हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है।