पाकिस्तानी नोट मिलने के बाद खुफिया तंत्र के कान खड़े

Thursday, Jan 14, 2016 - 10:20 AM (IST)

सोलन: सुबाथू छावनी क्षेत्र में पाकिस्तान का 50 का नोट मिलने के बाद गुप्तचर व खुफिया तंत्र काफी सक्रिय हो गया है। नोट मिलने की सूचना के बाद विभिन्न गुप्तचर एजैंसियों के कर्मचारियों ने सुबाथू पहुंचकर मामले को लेकर जानकारी हासिल की और अपने-अपने स्तर पर जांच भी की।


इसी बीच गुप्तचर यह जानकारी भी जुटाने में लगे हैं कि आसपास के क्षेत्र में रहने वाले किसी के कोई रिश्तेदार या जानकारी कोई पाकिस्तान में तो नहीं है। इसके अलावा जांच इस दिशा में भी हो रही है कि छावनी क्षेत्र में पाकिस्तान का नोट मिलना एक साजिश है या फिर एक साधारण घटना। यहां पर पाकिस्तान का 50 रुपए का नोट किसी व्यक्ति से गलती से गिर गया या फिर जानबूझ कर नोट गेरा गया, इस पर से पर्दा उठना जरूरी है।


दोनों ही मामलों में अहम बात यह है कि नोट सुबाथू पहुंचा कैसे। क्या कोई व्यक्ति पाकिस्तान गया था या फिर कोई पाकिस्तान का व्यक्ति यहां आया था। यह कुछ ऐसे सवाल हैं कि जिनकी तलाश पुलिस सहित खुफिया विभाग को करनी पड़ रही है।