कांग्रेस विधायक नीरज भारती ने Facebook पर की सारी हदें पार

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2016 - 05:32 PM (IST)

सोलन (चिन्मय कौशल): राजनीति में आरोप और छींटाकशी के कई उदाहरण देखने को मिलते रहे हैं, लेकिन हिमाचल में इन दिनों मर्यादाएं टूटती नजर आ रही हैं। हिमाचल सरकार में मुख्य संसदीय सचिव और कांग्रेस के विधायक नीरज भारती ने फेसबुक पर सारी हदें पार कर दी हैं। वह न सिर्फ अभद्र भाषा से देश के प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर टिप्पणी कर रहे हैं बल्कि इसका विरोध करने वालों के साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके चलते आय युवा मोर्चा ने सोलन में विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला भी जलाया साथ ही ज्ञापन सौंप कर राज्यपाल से उन्हें बर्खास्त करने की मांग भी की है।


युवा मोर्चा के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि नीरज भारती अपनी सभी हदें पार कर चुके है और उनके नेताओं पर लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहे है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस लिए भाजयुमो ने एक विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंक कर चेतावनी दी है कि वह इस तरह की हरकतों पर अंकुश लगाएं। नीरज भारती को प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का करीबी समझा जाता है। यही वजह है कि अन्य वरिष्ठ विधायकों की तुलना में काफी युवा होने के बावजूद वीरभद्र ने उन्हें चीफ पार्ल्यामेंट्री सेक्रेटरी बनाया है। मगर शिक्षा जैसे अहम विभाग को संभाल रहे नीरज भारती की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News