पहली बार हिमाचल आ रहे हैं चीफ जस्टिस ठाकुर, इतने दिन तक रहेंगे दौरे पर

Wednesday, Aug 17, 2016 - 02:00 PM (IST)

शिमला: सर्वोच्च न्यायालय व भारत के चीफ जस्टिस टी.एस. ठाकुर बुधवार से चार दिन के दौरे पर हिमाचल आ रहे हैं। बता दें कि 17 अगस्त को वे पत्नी अमिता ठाकुर के साथ दोपहर बाद दिल्ली से जेट एयरवेज की फ्लाइट 9 डब्ल्यू-2657 में उड़ान भरकर चंडीगढ़ पहुंचेंगे।


इसके बाद राज्य सरकार के सरकारी काफिले के साथ वे सिरमौर के दाडो देवरिया पहुंचेंगे। 18 अगस्त को वे दाडो देवरिया से सुबह 11 बजे सड़क मार्ग से शिमला के लिए निकलेंगे और सीधे राजभवन जाएंगे। जहां उनका रात्रि ठहराव भी यहीं होगा। 


जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त को वे घंडल में हिमाचल प्रदेश नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी की नींव रखेंगे और इसके साथ ही प्रदेश की ज्यूडिशियल एकेडमी के हॉस्टल ब्लॉक का शुभारंभ भी करेंगे। 20 अगस्त को वे हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे और छात्रों को डिग्रियां बांटेंगे। इसके बाद वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।