शिमला जा रही ट्रेन के पहिए पटरी से उतरे (Watch Pics)

Monday, Jul 18, 2016 - 11:05 AM (IST)

सोलन: बडोग के समीप कालका से शिमला जा रही ट्रेन के पहिए पटरी से उतर गए। घटना के कारण शिमला से कालका जा रही 2 ट्रेनों को सोलन रेलवे स्टेशन पर ही रोकना पड़ा। यहां से कालका जाने वाले यात्रियों को बस के जरिए शिमला भेजा गया।

 

जानकारी के अनुसार कालका से सामान लेकर शिमला जा रही ट्रेन करीब साढ़े 7 बजे बडोग के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन की एक बोगी के पहिए पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग को शिमला से कालका जा रही शिवालिक 52452 व 52454 डाऊन मेल एक्सप्रैस को सोलन रेलवे स्टेशन पर ही रोकना पड़ा। इन ट्रेनों में सफर कर रहे 213 यात्रियों को विभाग को बसों के जरिए कालका भेजना पड़ा।

 

रेलवे विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रात को अपने कुशल कार्यशैली का परिचय देते हुए रातोंरात पटरी से उतरी बैलेंस ट्रेन को पटरी से हटाकर कालका शिमला रेलवे टै्रक पर रेलवे यातायात को बहाल किया। सोलन रेलवे स्टेशन मास्टर यूपी नेगी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि ट्रेन डीरेल हो गई थी, सुबह तक विभाग ने ट्रैक पर यातायात को बहाल कर दिया था।