2114 भाइयों ने दिया बहनों को अनोखा तोहफा

Tuesday, Sep 29, 2015 - 11:03 AM (IST)

सोलन: रक्षाबंधन के अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई सुरक्षा बंधन बीमा योजना के तहत जिला में 2114 भाइयों ने ही अपनी बहनों को तोहफे के रूप में 201 रुपए का ड्राफ्ट भेंट किया। इस योजना की विफलता का इससे ही पता चलता है कि जिला में कार्यरत करीब 2 दर्जन बैंकों में एक भी खाता नहीं खुला। जिला सोलन में करीब 32 सरकारी व निजी बैंकों की करीब 212 शाखाएं हैं। इस योजना के तहत भाइयों द्वारा बहनों को तोहफे के रूप में भेंट किए गए 201 रुपए के ड्राफ्ट से उनको 3 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। 


जिला में कार्यरत सभी सरकारी व निजी बैंकों ने रक्षाबंधन को सुरक्षा बंधन के रूप में मनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की हुई थी लेकिन इसमें सबसे अधिक कामयाबी पंजाब नैशनल बैंकों को ही मिली क्योंकि 2114 खातों में से 1173 बैंक खाते पंजाब नैशनल बैंक में ही खुले। इसके अतिरिक्त यूको बैंक में 534, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में 87, ओरियंटल बैक ऑफ कॉमर्स में 59, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 40, ओवरसीज बैंक में 44, आई.डी.बी.आई. में 22 व इलाहबाद बैंक में 10 खाते खुले।