तेज रफ्तार कार ने कुचल डाली टांगें, फिर भी मां ने सीने से लगाए रखा मासूम

Wednesday, Aug 10, 2016 - 11:45 AM (IST)

नाहन (सिरमौर): हिमाचल के सिरमौर जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार वेगनार कार बाइक सवार दंपति को कुचलते हुए आगे निकल गई लेकिन घायल मां ने बच्चे को सीने से लगाए रखा। इससे बच्चे की जान बच गई।


 जानकारी के मुताबिक यहां बोहलियों के समीप हुए सड़क हादसे में दंपति समेत एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया। घायलों का नाहन मैडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटर साइकिल पर दंपति अपने 3 महीने के बेटे को लेकर बोहलियों पुलिया से पांवटा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही वैगनार कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दंपति अपने बच्चे समेत बाइक से उछल कर सड़क पर गिर गए। चंद सैकिंड में ही कार तीनों के ऊपर से गुजरती हुई कुछ दूरी पर जाकर रुकी।


अस्पताल में तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। 3 माह के बच्चे को सिर पर चोटें आई हैं। जबकि दंपति को टांगों में गंभीर चोटें हैं। उधर, इस ए.एस.पी. विनोद धीमान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। दंपति समेत बच्चे का नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।