आप सत्ता में आई तो कामगारों को देगी 11 हजार वेतन: सुशांत

Tuesday, Mar 22, 2016 - 04:38 PM (IST)

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के संयोजक डा. राजन सुशांत ने कहा अगर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो मजदूरों का न्यूनतम मासिक वेतन 11,000 रुपए कर दिया जाएगा और 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को उनके बच्चों की आमदनी जोड़े बगैर पैंशन दी जाएगी। सुशांत पांवटा विधानसभा के गिरिपार क्षेत्र के पुरूवाला में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा लोगों को बेवकूफ बनाकर कई सालों से प्रदेश में दोस्ताना मैच खेल रही है। 


एक सत्ता में आती है तो दूसरी 5 साल तक चुपचाप बैठकर उनका खेल देखती है, जिसमें आम जनता पिस रही है। उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी को तीसरा विकल्प बनाने पर बल दिया और कहा कि किसानों की सुविधा के लिए सिरमौर में अदरक बोर्ड का गठन और गन्ना उत्पादकों के लिए सरकारी क्षेत्र में शूगर मिल लगवाने की बात दोहराई। डा. सुशांत ने कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर हिमाचल में भी नि:शुल्क टैस्ट व मुफ्त दवाइयां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जो आम बजट पेश किया, उससे औद्योगिक घरानों को लाभ मिला जबकि आम आदमी, किसान-बागवान व बेरोजगार युवा मुंह ताकते रहे गए। उन्होंने बजट को आम आदमी विरोधी बताया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।