युग के हत्यारों का रिमांड बढ़ा, लोगों के डर से अदालत में हुए पेश

Thursday, Sep 22, 2016 - 04:41 PM (IST)

शिमला: युग का अपहरण करने और उसकी हत्या के आरोप में पहले से न्यायिक हिरासत में चल रहे 3 आरोपियों चंद्र शर्मा, तेजेंद्र पाल और विक्रांत बक्शी को सी.आई.डी. ने कैथू जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अदालत चक्कर में जज के सामने पेश किया, जहां अदालत ने सी.आई.डी. की मांग पर तीनों आरोपियों की 4 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। सी.आई.डी. ने युग के तीनों हत्यारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में इसलिए पेश किया ताकि लोग उनके साथ मारपीट न करें। 


ज्ञात रहे कि इस मामले में अब सी.आई.डी. मुख्य चार्जशीट दाखिल करने जा रही है, जिसमें आरोपियों द्वारा किए गए कबूलनामे, सी.आई.डी. द्वारा घटनास्थलों जैसे कैलस्टन वाटर टैंक, छोटा शिमला स्थित किराए के भवन, शोघी में युग के फैंके गए कपड़ों वाले स्थान की निशानदेही के अलावा कई प्रकार के साक्ष्य शामिल हैं। बहरहाल 22 सितम्बर को इस मामले में मुख्य तौर पर उस डी.एन.ए. रिपोर्ट पर भी सी.आई.डी. की नजर है जिसमें शिमला के कैलस्टन वाटर टैंक में से मिले कंकाल के डी.एन.ए. की रिपोर्ट का युग के पिता के डी.एन.ए. की रिपोर्ट से मिलान किया गया है। अब सी.आई.डी. इन तीनों आरोपियों को फिर से कोर्ट में पेश करेगी।