करवाचौथ पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने की अनूठी पहल

Wednesday, Oct 19, 2016 - 01:42 AM (IST)

शिमला: शिमला पुलिस ने करवाचौथ के त्यौहार के मद्देनजर महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए एक अनूठी पहल की है। एक विशेष अभियान के तहत शिमला से लेकर धर्मपुर रेलवे स्टेशन तक करीब 32 भिखारियों को पकड़ा है। इन सभी भिखारियों को अगली सुबह तक शिमला छोडऩे के आदेश हुए हैं, ऐसे में यदि ये भिखारी शिमला में दिखते हैं तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।


एसपी शिमला डीडब्ल्यू नेगी ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान विशेष रूप से करवाचौथ के दौरान महिलाओं को चैन स्नैचिंग तथा अन्य प्रकार की आपराधिक घटनाओं से बचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान की अगुवाई एएसपी साक्षी ने की। इस दौरान शिमला शहर से लेकर धर्मपुर रेलवे स्टेशन तक आए आप्रवासी भिखारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


रिज व मालरोड भी पैनी नजर
करवाचौथ के दिन रिज 7 व मालरोड पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। पुलिस का कहना है कि करवाचौथ के दिन चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। जो कोई शरारती तत्व गुंडागर्दी करते पेश आएगा, उससे पुलिस द्वारा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।