CM वीरभद्र ने सेब से कैसे कमा लिए करोड़ों, ईडी हैरान

Sunday, Feb 07, 2016 - 12:54 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हैरान है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सेब से कैसे करोड़ों रुपये कमा लिए। इसके लिए ईडी बागवानी अधिकारियों से सेब उत्पादन की तकनीकी जानकारी ले रहा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के खिलाफ चल रही संपत्ति की सी.बी.आई. जांच के समानांतर एक अन्य जांच में ईडी ने नोटिस भेजकर हिमाचल प्रदेश के बागवानी निदेशक डॉ. डीपी भंगालिया या उनके किसी प्रतिनिधि को नई दिल्ली बुलाया है। ताकि उनसे सेब उगाने से संबंधित तकनीकी जानकारी ले सके। 


राज्य बागवानी विभाग के निदेशक डॉ. डीपी भंगालिया ने बताया कि वे इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने इतना जरूर कहा कि उनके अधीनस्थ एक अधिकारी से ही कोई मिलने आए हैं। क्योंकि, वे निदेशालय से बाहर थे, इसलिए कुछ नहीं कह पाएंगे। ईडी ने बीते दिनों शिमला में कुछ बैंक अधिकारियों से पूछताछ की है और कुछ खातों से संबंधित जानकारी जुटाई है। सूत्रों की मानें तो ईडी जीवन बीमा निगम के कार्यालयों से भी सूचना एकत्र कर सकता है।