CM वीरभद्र का कम्प्यूटर शिक्षकों को करारा जवाब: कमीशन पास करो या नौकरी छोड़ो
punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2016 - 09:23 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कम्प्यूटर शिक्षकों को साफ कहा है कि विभाग में समायोजित होने के लिए पहले उन्हें कमीशन पास करना होगा। उन्होंने इस शर्त को अनिवार्य बताते हुए शिक्षकों को इसे पूरा करने को कहा है। इसके बाद कम्प्यूटर शिक्षक सरकार से खासे नाराज दिखे। मंगलवार सुबह कम्प्यूटर शिक्षकों का प्रतिनिधिमडंल अपनी मांगों को लेकर होलीलॉज में मुख्यमंत्री से मिला।
इस दौरान शिक्षकों ने उनके समक्ष स्थाई नीति बनाने, वेतन जारी करने, कंपनी को सेवा विस्तार न देने व कमीशन न देने की मांग की है लेकिन मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को कमीशन पास करने की शर्त को अनिवार्य बताया। शिक्षकों ने इस दौरान तर्क दिया कि 14 साल की सेवाएं देने के बाद कमीशन की शर्त लगाना शिक्षकों के साथ अन्याय होगा। शिक्षकों का कहना है कि इस समय सभी शिक्षकों की उम्र 40 से पार है, ऐसे में कमीशन पास करना शिक्षकों के लिए मुश्किल भी है लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि ये शर्त तो पूरी करनी होगी।
इसके बाद शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पी.टी.ए. शिक्षकों का उदाहरण देते हुए कहा कि पी.टी.ए. शिक्षकों को भी तो सरकार ने बिना किसी शर्त पर अनुबंध पर लाया, उनकी समय-समय पर ग्रांट बढ़ाई गई, फिर कम्प्यूटर शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को कहा है कि यदि कमीशन पास नहीं करना तो नौकरी छोड़ो। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जवाब के बाद कम्प्यूटर शिक्षक हताश और निराश हो गए और उसी पांव हालीलाज से वापस आ गए।