CM वीरभद्र ने कहा, अनुराग ठाकुर सबसे बड़े माफिया डॉन

Wednesday, Oct 26, 2016 - 10:06 AM (IST)

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के परिवार के बीच एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ सकती है। वीरभद्र ने सांसद अनुराग ठाकुर को बिना नाम लिए माफिया डॉन कहा है। उनसे पत्रकारों ने सवाल पूछा था कि अनुराग ठाकुर कह रहे हैं प्रदेश में माफिया राज है, कांग्रेस में प्रदेश को दिया ही क्या है। इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया का डॉन तो वो हैं जो यह बात कह रहा है। इससे पहले वीरभद्र सिंह ने नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया।


उन्होंने कहा कि मोदी रूढ़िवादी बातें करते हैं। उन्होंने मंडी रैली में 72 हजार करोड़ रुपए प्रदेश को दिए जाने की बात कहकर जनता को गुमराह किया है। ये 14वें वित्त आयोग की राशि है, जो प्रदेश को मिलनी ही है। उन्होंने कहा कि धूमल अगर सड़कों और शांता कुमार पानी वाले मुख्यमंत्री रहे तो वह किस चीज के मुख्यमंत्री हैं, ये मोदी या उन्हें किसी को बताने की जरूरत नहीं है। जनता जानती है और उसके प्यार से ही वह छठी बार मुख्यमंत्री बने हैं। विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलेंगे। उन्हें आज तक जो भी जिम्मेवारी मिली, उसे विनम्रता से निभाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के लिए जमाना ठहर गया और हमारे लिए आगे बढ़ रहा है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें