विधायकों के रिपोर्ट कार्ड पर विक्रमादित्य का यू-टर्न

Tuesday, May 03, 2016 - 09:18 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने विधायकों के रिपोर्ट कार्ड तैयार करने पर यू-टर्न ले लिया है। इसके तहत उन्होंने विधायकों के किसी भी रिपोर्ट कार्ड को तैयार करने की बात से साफ इंकार किया है। विक्रमादित्य सिंह ने यहां जारी बयान में स्पष्ट किया है कि उन्होंने केवल इतना कहा था कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में पिछले कई चुनावों से पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ रहा है, उन क्षेत्रों से नए युवा चेहरे चुनाव मैदान में उतारे जाने चाहिए। ऐसे उम्मीदवारों का मूल्यांकन कर चुनाव मैदान में उतारने की बात उन्होंने कही थी न कि वर्तमान विधायकों के बारे में। 


युकां अध्यक्ष ने कहा है कि विधायकों का मूल्यांकन पार्टी हाईकमान व मुख्यमंत्री ही करते हैं न कि उसके कोई संगठन। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस विधायक अपने-अपने क्षेत्रों व प्रदेश के विकास के प्रति पूरी तरह सजग व समर्पित हैं, ऐसे में उनके बारे किसी रिपोर्ट कार्ड की बात करना सही नहीं है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में संतुलित विकास हो रहा है, जो भाजपा पचा नहीं पा रही है। उन्होंने कहा है कि भाजपा प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ  झूठे आरोप लगाती रही है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के भी पूरे प्रयास किए गए लेकिन कांग्रेस पार्टी की एकजुटता से भाजपा का कोई भी षड्यंत्र न तो सफल हुआ है और न ही आगे होगा।