आजादी के बाद हिमाचल का पहला तोहफा है ये कॉलेज

Tuesday, Jun 14, 2016 - 02:00 PM (IST)

शिमला: ब्रिटिश राज खत्म होने के एक साल बाद 1948 में स्थापित नैक से ए ग्रेड मान्यता प्राप्त वल्लभ कॉलेज मंडी में पढ़ना हर विद्यार्थी का सपना है। कॉलेज में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की यू.जी. डिग्री के साथ पी.जी. की पढ़ाई की जा सकती है।


बता दें कि मंडी कॉलेज में बी.एड., पी.जी.डी.सी.ए., बी.सी.ए. तथा एम.ए. राजनीतिक शास्त्र के विद्यार्थियों ने गत शैक्षणिक सत्र में मैरिट में जगह बनाई है।खेलों में अग्रणी मंडी कॉलेज के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है।


सुविधाएं
खास बात तो यह है कि साइंस फिजिक्स, केमिस्ट्री, भूगोल, कंप्यूटर, भाषा की आधुनिक प्रयोगशालाएं। तीन कंप्यूटर लैब में 140 स्टूडेंट एक साथ बैठ सकते हैं। आधुनिक सेमिनार हॉल, 50 हजार किताबों वाली लाईब्रेरी, रीडिंग सेक्शन, छात्राओं के दो छात्रावास में 200 छात्राओं व एक ब्यायज हॉस्टल में 126 छात्रों के ठहरने की सुविधा बास्केटबाल और बालीबाल कोर्स के अलावा कॉलेज में इंडोर स्टेडियम तथा मल्टीपर्पस हाल की सुविधा भी उपलब्ध है।