हिमाचल में इस पोस्ट पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Friday, Oct 21, 2016 - 12:48 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि राज्य बिजली बोर्ड जूनियर टी.मेट. और जूनियर हेल्पर के 1359 पदो पर भर्ती निकाली है।  बिजली बोर्ड प्रबंधन ने जूनियर टी.मेट. के 914 और जूनियर हेल्पर के 445 पद भरने का एेलान किया है।

जानकारी के मुताबिक कुल 1359 पदों में से 710 पदों पर बोर्ड ने मार्च माह में आवेदन आमंत्रित किए थे। अब 649 और पदों के लिए बिजली बोर्ड ने भर्ती शुरू कर दी है। बोर्ड ने पहले से विज्ञापित पदों में और बढ़ोत्तरी की है। बिजली बोर्ड के उप निदेशक अनुराग पराशर अनुसार पहले विज्ञापित जूनियर टी-मेट के 500 पदों में इस श्रेणी के 414 और पदों को जोड़ा गया है। इसी तरह पहले से विज्ञापित जूनियर हेल्परों के 210 पदों में 235 और पदों को जोड़ा गया है।

गौरतलब है कि पहले जारी किए विज्ञापन के पदों को पहले से ही किए गए आवेदनों से भरा जाएगा। अनुराग पराशर ने कहा कि जूनियर टी मेट के कुल 914 पदों पर भर्ती होगी। इसमें बिजली बोर्ड लिमिटेड में 889 पदों को भरा जाएगा।

यहां देखें किस श्रेणी में कितने पद भरे जाएंगे
इसमें सामान्य (अनारक्षित) श्रेणी के 400 पद, सामान्य (अंत्योदय/बीपीएल) श्रेणी के 71 पद, सामान्य (स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों) के 5 पद, सामान्य (एक्ससर्विस मैन) श्रेणी के 61 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (अंत्योदय/बीपीएल) श्रेणी के 18 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (अनारक्षित) श्रेणी के 100 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (एक्स सर्विस मैन) श्रेणी के 23 पद, अनुसूचित जाति (अंत्योदय/बीपीएल) श्रेणी के 15 पद, अनुसूचित जाति (अनारक्षित) श्रेणी के 123 पद, अनुसूचित जाति (एक्स सर्विस मैन) श्रेणी के 33 पद, अनुसूचित जनजाति (अनारक्षित) श्रेणी के 10 पद, अनुसूचित जनजाति (अंत्योदय/बीपीएल) श्रेणी के 2 पद, अनुसूचित जनजाति (एक्स सर्विस मैन) श्रेणी के 14 पद, सामान्य (खेलकूद) श्रेणी के 14 पद मौजूद हैं।