...तो इसलिए किन्नर कैलाश यात्रा पर नहीं जा सकते श्रद्धालु (Watch Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2016 - 01:19 PM (IST)

रिकांगपिओ: उपमंडलाधिकारी (ना.) कल्पा डा. अवनिन्द्रकुमार ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए वे किन्नर कैलाश यात्रा पर न जाएं। उन्होंने बताया कि किन्नर कैलाश की यात्रा अधिकारिक रूप से 1 से 11 अगस्त तक ही थी और अब यह अधिकारिक यात्रा समाप्त हो चुकी है तथा एेसे खराब मौसम में किन्नर कैलाश की यात्रा करने पर कोई भी प्राकृतिक आपदा होने की संभावना होती है। 


पिछले दिनों एन.आई.टी. कुरुक्षेत्र के छात्र की भी इस यात्रा में पत्थर लगने से मौत हो गई थी जोकि अधिकारिक यात्रा समाप्त होने के पश्चात किन्नर कैलाश यात्रा पर गए थे। इसलिए उपमंडलाधिकारी (ना.) कल्पा ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए किन्नर कैलाश की यात्रा पर न जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News