सावधान! हिमाचल में एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी

Tuesday, Jun 28, 2016 - 04:43 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में एक बार फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार से शुक्रवार तक सूबे के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हालांकि कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के भी आसार हैं। जानकारी के मुताबिक शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 29 जून से 1 जुलाई तक भारी बारिश होगी। 3 जुलाई तक पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बता दें कि सोमवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है।


बारिश होने से तापमान में कमी नहीं आई है। शिमला सहित अन्य शहरों में उमस बढ़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ी है। ऊना जिला में सोमवार सुबह शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कोहराम मचाया है। भारी बारिश से जिला के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है।


करीब आधा दर्जन घरों में बारिश का पानी घुस गया। बारिश के कई क्षेत्रों में खेतों में पानी जमा होने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं, शिमला में भी दोपहर बाद भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए।