टिप्पर समेत चंद्रा नदी में समाया रोहतांग टनल को जोड़ने वाला ये पुल

Tuesday, Aug 30, 2016 - 03:40 PM (IST)

केलांग (लाहौल-स्पीति): हिमाचल के लाहौल घाटी के चंद्रा नदी पर बना गुफा होटल पुल भारी भरकम टिप्पर का वजन न सह पाने से ढह गया। बता दें कि नदी में 2 लोग टिप्पर समेत समा गए। हालांकि, दोनों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। 


जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम 7 बजे एक निर्माण सामग्री से लदा टिप्पर रोहतांग टनल की तरफ जा रहा था। बीच में पहुंचते ही पुल टिप्पर का वजन नहीं सह पाया और ढह गया। बताया जा रहा है कि टिप्पर रेत-बजरी से ऊपरी तक लदा हुआ था। चंद्रा नदी पर बना गुफा होटल पुल रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल को मनाली-लेह हाईवे से जोड़ता है। इस पुल से रोहतांग टनल के लिए निर्माण सामग्री ले जाई जाती है।


इस कारण अब रोहतांग टनल का काम भी प्रभावित हो सकता है। रोजाना इसी पुल से दर्जनों ट्रैक्टर, टिप्पर खुदाई का मलबा व सामान लेकर आते-जाते हैं। गौरतलब है कि पूर्व में लाहौल घाटी में मूलिंग पुल भी ढह चुका है, जोकि काफी चर्चा में रहा है। डी.एस.पी. केलांग संजय शर्मा ने बताया कि सोमवार करीब 7 बजे गुफा होटल पुल के टूटने की सूचना मिली है।